1
जालंधर | वार्ड नंबर 85 में स्थित कॉलोनी वीनस वैली व बाबा मोहन दास नगर में सड़कों की हालत खस्ता हो गई थी। जिस कारण लोगों की मांग थी की टूटी हुई सड़कों को बनवाया जाए। इस मुद्दे को पार्षद दविंदर पाल कौर द्वारा हाउस में उठाया गया और सड़कों का अनुमान लगाया गया। वीरवार को लोगों की मांग तब पूरी हो गई जब हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल और पार्षद दविंदर पाल कौर ने सड़कों का उद्घाटन किया। पार्षद पति सिमर मलिक ने कहा कि वार्ड का कोई काम अधूरा नहीं रहेगा चाहे वो सड़कें हो, ट्यूबवेल हो, स्ट्रीट लाइट हो सभी काम पहल के आधार पर किए जाएंगे। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, हर्ष चोपड़ा, इंद्रजीत सिंह, अनिल अरोड़ा, पूजा त्रेहन, उर्मिल गिल मौजूद थे।