लुधियाना | पंजाब भट्ठा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पद पर इंदरपाल सिंह वालिया को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने उन्हें फूलों के हार पहनाकर बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर वालिया ने घोषणा की कि सुरिंदर सिंह पटियाला को जनरल सेक्रेटरी और दविंदर सिंह राजदेव को चेयरमैन बनाया गया है। कार्यक्रम में पंजाब के विभिन्न जिलों से भट्ठा कारोबारियों ने भाग लिया। वालिया ने कहा कि वर्षों से लंबित भट्ठा कारोबारियों की मांगों को अब सरकार से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से माइनिंग मिट्टी पर लगी पाबंदी और सेल टैक्स विभाग द्वारा की जा रही अनावश्यक कार्रवाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का ऐलान किया।हम एकजुट होकर सरकार के समक्ष आवाज उठाएंगे और व्यापारियों को उनका हक दिलवाएंगे।सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वालिया बने पंजाब भट्ठा वेलफेयर एसोसिएशन के नए प्रधान
6