भास्कर न्यूज | अमृतसर फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के अधीन आते अमृतसर रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा जन्मदिन मनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो डयूटी के समय बनाया गया है। हैरानी की बात है कि वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई एक्शन ही नहीं लिया गया। इससे वाशिंग लाइन के अधिकारियों की कारगुजारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इसकी शिकायत रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और नॉर्दर्न रेलवे के जीएम के पास भी पहुंच गई है। आरटीआई एक्टीविस्ट एडवोकेट पीसी शर्मा ने इसकी शिकायत करते हुए डीआरएम को ही कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि वाशिंग लाइन में रेलवे कर्मचारियों की तरफ से डयूटी के समय ही जन्मदिन सेलीब्रेट किया जा रहा है। नियमों के मुताबिक यह गलत है, लेकिन इसके बावजूद यह सरेआम होता रहा और रेलवे अधिकारी चुप बैठे रहे। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी डीआरएम के बेहद खासमखास में से हैं। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी अपने आप को यूनियन एक्टीविस्ट बताते हैं और इसी कारण डीआरएम इन पर मेहरबान हैं और बाकी कर्मचारियों को हरासमेंट करते हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वाशिंग लाइन में रेलवे कर्मचारियों ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन, वीडियो वायरल, रेल मंत्रालय को शिकायत
9