वाह रे ठेकेदार! टूटी-फूटी सड़क पर ही लगा दिया निर्माण पूरा होने का बोर्ड, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

by Carbonmedia
()

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में 87.60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे बड़ौत-छपरौली मार्ग से बोहला वाया मलकपुर रोड का एक इंच भी निर्माण हुआ नही, लेकिन ठेकेदार ने सड़क का निर्माण होना दर्शाते हुए बोर्ड भी लगा दिया, जिसके बाद घोटाले के आरोप लगने लगे है. 
लोग कह रहे है कि धरातल पर टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़क के अलावा कुछ नहीं है यह फर्जीवाड़ा है या लापरवाही, इसकी जांच होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग जिम्मेदारों पर आरोप लगा रहे है. 
कार्य पूरा होने का लगा बोर्डबागपत जनपद में बड़ौत-छपरौली मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम का बोर्ड लगा है जिस पर पांच किलोमीटर मार्ग के कार्य का शुरु होना चार फरवरी 2025 व कार्य पूर्ण होने का समय तीन जून 2025 दर्शाया गया है. यही से बड़ौत-छपरौली मार्ग से बोहला वाया मलकपुर रोड शुरू होता है. 
बोर्ड पर साफ अक्षरों से लिखा गया है कि यह रोड बना दिया गया है, लेकिन लोगों कि नजर जब बोर्ड पर गई तो  सवाल उठने शुरू हो गए कि पांच किलोमीटर लंबी सडक  पर एक भी इंच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो यह बोर्ड क्यों लगा दिया गया.  पांच साल से यह सड़क नहीं बनी है और सड़क में गड्ढों की भरमार है. मलकपुर गांव के संदीप का कहना है कि उनका मकान इसी सड़क के किनारे है  यह सड़क कागजों में बना दी. गई और कार्यपूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. 
ग्राम प्रधान ने क्या कहा?बोहला गांव के प्रधान प्रतिनिधि केशव कुमार त्यागी का कहना है कि पांच साल से वह भी देख रहे है यह सड़क नही बनी है. निर्माण के बिना बोर्ड क्यों लगा दिया यह समझ से परे है. मलकपूर गांव के प्रधान रणवीर सिंह का कहना है कि पांच साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.
सड़क गांव के अंदर से होकर जाती है सड़क जर्जर हो गई है. गांव में एक जगह रोडे डाले गए हैं. इसकी जांच की जानी चाहिए कि जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो बोर्ड लगाकर निर्माण का दावा नहीं करना चाहिए. 
अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता ने दी जानकारीग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि अभी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. चार फरवरी से तीन जून के बीच सड़क बन जानी चाहिए थी, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य कुछ पिछड़ गया है. यह बोर्ड गलत लगाया गया है.
5 किलोमीटर लम्बाई वाले बड़ौत-छपरौली रोड से बोहला वाया मलकपुर मार्ग के निर्माण में  87.60 लाख रूपये आने है. इसका कार्य शुरू होने की तिथि 4 फरवरी 2025 और समाप्त होने की तिथि 3 जून 2025 है. इस मार्ग पर मलकपुर और बोहला गांव स्थित है और हर रोज सैकड़ो लोग आवागमन करते है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment