भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ओर से अमृतसर लोकसभा हलके के 9 विधानसभा हलकों के को-आर्डिनेटरों की सूची जारी की है। जिसमें काफी फेरबदल किया गया है। खास तौर पर अमृतसर केंद्रीय विधानसभा हलके से विकास सोनी को पूर्वी विधानसभा हलके में और पूर्वी हलके से शिवानी शर्मा को केंद्रीय विधानसभा हलके का को-आर्डिनेटर बनाया गया है। सोमवार को जारी सूची के अनुसार अजनाला में संदीप शर्मा शाह, राजासांसी में पंकज चौहान, मजीठा में नवरूप सिंह डालेके, जंडियाला में रंजीत सिंह ढिल्लों राणा गंडीविंड, बाबा बकाला में कमल सहगल, अटारी (अनुसूचित जाति) में बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, अमृतसर उत्तरी में विनय महाजन, अमृतसर पश्चिम (अनुसूचित जाति) में हरप्रीत सिंह पत्ती, अमृतसर केंद्रीय में शिवानी शर्मा, अमृतसर पूर्वी में विकास सोनी और अमृतसर दक्षिणी बेअंत सिंह शेरों को को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों में सबसे अधिक हैरानीजनक नियुक्तियां केंद्रीय और पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की हैं। जहां केंद्रीय हलके से पूर्व विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के भतीजे विकास सोनी को अमृतसर पूर्वी हलके की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पूर्वी हलके से संबंधित शिवानी शर्मा को केंद्रीय हलके की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में विकास सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पालिसी है कि किसी भी को-आर्डिनेटर को उसके अपने हलके में नियुक्त नहीं किया जाता। डा. नवजोत कौर सिद्धू की ओर से पूर्वी हलके से चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने और फिर से हलके में सक्रिय होने की खबर के बाद से ही इस हलके के कांग्रेसी नेताओं में हलचल मची हुई है।
विकास सोनी पूर्वी तो शिवानी केंद्रीय विधानसभा हलके के कोआर्डिनेटर बने
6
previous post