तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर ने 2025-26 घरेलू सीजन से पहले अपने होम स्टेट तमिलनाडु को छोड़ने का फैसला किया है। 34 साल के विजय को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है।विजय ने हाल ही में चेन्नई में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले राउंड में TNCA प्रेसिडेंट्स XI के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरे राउंड में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद, सभी प्रारूपों में अधिक मौके पाने के लिए उन्होंने राज्य बदलने का फैसला लिया। 2024-25 सीजन में पहले दो मैचों में नहीं मिला था मौका
2024-25 सीजन में विजय तमिलनाडु के पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में नहीं खेले और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कई मैचों में भी उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। विजय ने तमिलनाडु के लिए 13 साल तक खेला और इस दौरान उन्होंने टीम को विजय हजारे, देवधर ट्रॉफी में और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब दिलाए। 2012 में रणजी डेब्यू के बाद, उन्होंने बी इंद्रजीत के साथ मिलकर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 81 पारियों में 44.25 की औसत से 3142 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उनकी मध्यम-तेज गेंदबाजी से उन्होंने 43 विकेट भी लिए। 2014-15 में विजय ने रणजी में 11 पारियों में 57.70 की औसत से 577 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं और भारत ए टीम में जगह बनाई।
2019 में वह भारत की वनडे विश्व कप टीम में भी शामिल हुए। हाल ही में 2024-25 रणजी सीजन में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 150 रन बनाए। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी शुरू की, जिसमें कैरम बॉल और रॉन्ग-वन जैसे बदलाव शामिल हैं। विजय तमिलनाडु छोड़ने वाले दूसरे सीनियर खिलाड़ी
विजय तमिलनाडु से जाने वाले दूसरे सीनियर खिलाड़ी हैं। इससे पहले, TNPL कप्तान बी अपराजीत 2024-25 सीजन में केरल चले गए थे। तमिलनाडु ने विजय की जगह 18 साल के आरएस अम्ब्रिश को तैयार किया है, जो हाल ही में इंग्लैंड में भारत अंडर-19 के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर और अजित राम चोट से जूझ रहे हैं
तमिलनाडु को नए सीजन से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कप्तान आर साई किशोर चोट से उबर रहे हैं, जबकि गेंदबाज एस अजित राम को लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है। टीम में नए बदलाव भी हुए हैं, जिसमें पूर्व रणजी विजेता एम सेंथिलनाथन नए कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टी कुमारन नए गेंदबाजी कोच बने हैं। ____________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से:नॉर्थ जोन का सामना ईस्ट जोन से, सेंट्रल जोन से भिड़ेगा नॉर्थ-ईस्ट, बेंगलुरु में खेले जाएंगे मुकाबले दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से बेंगलुरु में होगा। टूर्नामेंट इस साल जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज से दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। पहला क्वार्टर-फाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच होगा। जबकि दूसरा सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु के दो अलग-अलग ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे। पूरी खबर
विजय शंकर ने छोड़ा तमिलनाडु, नई टीम करेंगे जॉइन:2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे; 13 साल तमिलनाडु से जुड़े रहे
4