BCCI Rule For Foreign Leagues: भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दूसरी कोई लीग क्यों नहीं खेलते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो विदेशी लीग्स में खेलते हुए नजर आ जाते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में न खेलने को लेकर बहुत कड़े नियम बनाए हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो इन नियमों से बाहर होते हैं.
क्या कहता है BCCI का नियम?
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक वही भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं, जिसने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, जिसका मतलब की वो अब भारत में न इंटरनेशनल क्रिकेट, न ही आईपीएल और न ही डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा हो. वहीं अगर कोई भारतीय खिलाड़ी, जो आईपीएल में खेल रहा है या फिर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है, वो विदेशी लीग्स में भाग नहीं ले सकता है.
ये भारतीय खिलाड़ी रहे हैं विदेशी लीग्स का हिस्सा
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक ने इसी साल साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेला था. वो पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. उनसे पहले अंबाती रायडू ने साल 2024 में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेला था. वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले थे, जबकि रॉबिन उथप्पा और युसूफ पठान 2023 ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेले थे. दो साल पहले सुरेश रैना ने भी दुबई T10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
भविष्य में कोहली-रोहित भी बन सकते हैं विदेशी लीग्स का हिस्सा
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. वो आईपीएल का भी हिस्सा हैं. रोहित-कोहली आने वाले समय में अगर भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो, ऐसा हो सकता है कि दोनों ही खिलाड़ी भविष्य में विदेशी लीग्स में खेलते हुए दिख जाएं.
यह भी पढ़ें-
वियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 का रिकॉर्ड? नाबाद 367 रन पर घोषित की पारी
विदेशी लीग में कैसे खेल लेते हैं कुछ भारतीय खिलाड़ी? इसे लेकर क्या है BCCI का नियम? जानें सबकुछ
4