गांव घोनेवाल से माछीवाला तक धूसी बांध को मजबूत करने के लिए चल रहे सेवा कार्य का आज सफल समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्य में देश-विदेश से आई संगत ने तन, मन और धन से सेवा कर सराहनीय योगदान दिया। सेवा कार्य की अगुआई सरहाली साहिब संप्रदाय के संत बाबा सुखा सिंह जी और संत बाबा हाकम सिंह जी द्वारा की गई, जिनके नेतृत्व में यह सेवा चौबीसों घंटे लगातार चलती रही। सेवा कार्य में विदेशों से आए श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली। संगत ने सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए यह संदेश दिया कि सेवा की भावना सीमाओं से परे होती है। इस पुनीत कार्य में संत बाबा सेवा सिंह जी सरहाली साहिब का भी विशेष सहयोग रहा, जिनकी प्रेरणा से बड़ी संख्या में संगत सेवा के लिए जुटी रही। इस सेवा अभियान की निगरानी स्वयं अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने की। उन्होंने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सेवा में लगे सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह सेवा कार्य संगत की एकजुटता और परस्पर सहयोग की भावना का प्रतीक है। कठिन समय में जो सहयोग देखने को मिला, वह प्रेरणादायक है।” सांसद औजला ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और निस्वार्थ भाव से सेवा कर क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम की।
विदेशी संगत ने बढ़ाया धूसी सेवा योगदान:संत बाबा सुखा व बाबा हाकम सिंह के साथ सेवा कार्य, सांसद औजला ने किया निरीक्षण
7