प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न देशों की ओर से पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दिखावटी सम्मान करार दिया है. उन्होंने पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी को वास्तव में समर्थन की जरूरत थी तो कोई भी देश आगे नहीं आया.
मुंबई में मीडिया से बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अलग-अलग देशों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सम्मान को लेकर कहा, ”बात तो ये है कि कई देश उन्हें सम्मानित तो कर रहे हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जरूरत पड़ गई थी पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने की तो उस समय तो कोई भी देश आगे नहीं आया. इसका मतलब ये सम्मान दिखावा है, इससे ज्यादा क्या है?”
ये सब सिर्फ दिखावटी सम्मान है- अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
उन्होंने आगे कहा, ”अगर सचमुच का सम्मान होता तो पीएम मोदी जी जिस समय पाकिस्तान खिलाफ खड़े हुए थे, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उन्होंने घोषणा की थी, उस समय देशों की लाइन लग जाती कि हम हैं, मोदी जी हम हैं, पहले हमारा उपयोग कीजिए. लेकिन उसके लिए तो कोई सामने नहीं आया, इसलिए ये सब सिर्फ दिखावटी सम्मान है, इसका कोई मतलब नहीं है.
पांच देशों की यात्रा पर थे पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पांच देशों की यात्रा की है. वो घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा के बाद गुरुवार (10 जुलाई) को भारत लौटे हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक उन्होंने अब तक 17 विदेशी संसदों में भाषण दिए, जो कांग्रेस के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कुल रिकॉर्ड के बराबर है.
पीएम मोदी को किन-किन देशों से मिला सम्मान?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को घाना में ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया, जो 30 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी. इसके अलावा, ब्राजील ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से नवाजा.
पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ सम्मान से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही PM मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से भी सम्मानित किया गया था.
विदेशों में PM मोदी को सम्मानित किए जाने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले, ‘ये सब दिखावटी…’
3