लुधियाना। विदेश में पढ़ाई के अनिश्चित भविष्य को छोड़ अब युवा पंजाब की शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) में विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में इस बार 2,951 छात्रों ने हिस्सा लिया। पीएयू के रजिस्ट्रार डॉ. ऋषि पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा में 1,366 छात्र और 1,585 छात्राएं शामिल हुईं। कुल उपस्थिति 84.17% रही। परीक्षा लुधियाना शहर के 13 केंद्रों पर आयोजित की गई। इनमें पीएयू और शहर के विभिन्न स्कूल शामिल थे। पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने बताया कि यूनिवर्सिटी कृषि के साथ-साथ कृषि शिक्षा में भी विविधता ला रही है। इससे छात्रों की रुचि इस क्षेत्र में बनी रहे। उन्होंने कहा कि विदेशों में शिक्षा को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक रोजगार व आर्थिक संकट के चलते अब छात्र पंजाब की शिक्षा को बेहतर विकल्प मान रहे हैं। डॉ. गोसल ने कहा कि छात्र अब खाद्य, फैशन, इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सहायक कृषि व्यवसायों में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। यह प्रवृत्ति पंजाब और यहां के परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है।
विदेश छोड़ पंजाब की पढ़ाई को तरजीह, 2,951 ने दी सीईटी
2