पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव मुल्लांवाल से संबंध रखने वाले 21 वर्षीय पलविंदर सिंह की तेलंगाना में रेल यात्रा के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह घटना उस समय सामने आई जब वह विदेश जाने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, पलविंदर सिंह पहले भी यूरोप के पास स्थित आर्मीनिया देश में नौकरी कर चुका था और अब दोबारा 30 जुलाई को वहीं जाने के लिए घर से निकला था। पलविंदर के पिता हरदीप सिंह के अनुसार, उनके बेटे ने दिल्ली से पासपोर्ट लेकर चेन्नई की फ्लाइट पकड़ने के लिए रेल से सफर शुरू किया था। लेकिन जैसे ही ट्रेन विजयवाड़ा के नजदीक तेलंगाना के खम्मम कस्बे के पास पहुंची, उसकी अचानक मौत हो गई। यह सूचना तेलंगाना में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों और रिश्तेदारों द्वारा परिवार को दी गई। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिससे परिवार सदमे में है। तेलंगाना से गांव शव लाने में मदद की अपील मृतक के मामा दलविंदर सिंह, पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह और किसान नेता सुखविंदर सिंह मुल्लांवाल ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में पंजाब सरकार से अपील की गई है कि पलविंदर की मृत देह को गांव लाने में परिवार की मदद की जाए। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने राज्य सरकार से मांग की है कि मृतक के पार्थिव शरीर को लाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वो इस मुश्किल समय का सामना कर सके। विदेश जाकर करनी थी परिवार की आर्थिक मदद परिवार का कहना है कि पलविंदर बहुत मेहनती और जिम्मेदार युवक था। वह विदेश जाकर परिवार की आर्थिक मदद करना चाहता था। लेकिन उसकी जिंदगी अधूरी रह गई। परिवार को डर है कि अब उनका सहारा कौन बनेगा।
विदेश जाने के सपने के बीच रास्ते में टूटी जिंदगी:आर्मीनीया जाने निकले पंजाब के युवक की तेलंगाना में संदिग्ध हालात में मौत
1