विदेश जाने को जमीन गिरवी रखी, सोना बेचा…मिला धोखा

by Carbonmedia
()

बेहतर जिंदगी की आस में लोगों ने जमीन गिरवी रखी, सोना बेचा, रिश्तेदारों से कर्ज लेकर लाखों रुपये इकट्ठा किए, ताकि परिवार के सदस्य विदेश जाकर कुछ कमा सकें। लेकिन, मजबूरियों का फायदा उठाकर शातिर ठगों ने उनके सपनों को ठग लिया। झूठे वादे, नकली दस्तावेज और बहानों की चादर ओढ़े इन ठगों ने न सिर्फ पैसे लूटे, बल्कि कई परिवारों को कर्ज के दलदल में धकेल दिया। इतने पैसे गंवाने के बाद भी पीड़ितों का विदेश जाने का सपना अधूरा ही रह गया। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो अन्य मामले इसी चरह मोती नगर थाने में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने जतिंदर, बलजीत और प्रीतम सिंह पर 6.5 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। वह अपनी बहू और पोते को कनाडा भेजना चाहते थे। सुखविंदर कौर ने आरोप लगाया कि इशिका, माही शर्मा, रवि और अन्य 10 लोगों ने मिलकर 4.19 लाख की ठगी की। केस-1: बैंक व परिचितों से 60 लाख का लोन लिया… मॉडल टाउन निवासी हरदीप सिंह ने थाना डिवीजन-6 में शिकायत दी कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बैंक और परिचितों से 60 लाख रुपये का लोन लिया, लेकिन ताजगंज निवासी आरोपी हरपाल सिंह ने उनसे पूरी रकम लेकर धोखा कर दिया। पेशे से कॉन्ट्रेक्टर हरदीप अब कर्ज के बोझ में दबे हुए हैं। केस-2: नकली ऑफर लेटर दिखाकर महिला को लूटा… चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करने वाली करमजीत कौर ने बताया कि अमित मल्होत्रा ने उन्हें नकली ऑफर लेटर दिखाया और कहा कि स्टडी वीजा बंद हैं, अब स्किल वीजा मिलेगा। करमजीत ने भरोसा कर सोना गिरवी रखकर और रिश्तेदारों से पैसे लेकर 8.5 लाख रुपये का इंतजाम किया। लेकिन न वीजा आया, न पैसा वापस मिला। केस-3: 15.55 लाख लेकर फर्जी वीजा देकर ठगा…50 वर्षीय किसान हरपाल सिंह ने अपने बेटे और बहू को विदेश भेजने के लिए खेती वाली जमीन गिरवी रखकर 15.55 लाख रुपये जुटाए। अमित-वीनू गिरोह ने उसे भी फर्जी वीजा दस्तावेज देकर ठग लिया। अब वह खेती कर कर्ज उतारने की कोशिश कर रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment