भास्कर न्यूज | जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में ‘फ्रेशमैन इंडक्शन 2025’ की शुरुआत हुई। तीन हफ्ते तक चलने वाले इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को नए माहौल में ढलने और यूनिवर्सिटी में मौजूद शैक्षणिक, करियर और अन्य अवसरों की जानकारी दी गई। ओपनिंग सेशन में छात्रों को यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सिस्टम, स्पोर्ट्स और करियर से जुड़ी सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि उन्हें अपने लिए नए रास्ते तलाशने के लिए प्रेरित करना भी था। छात्रों ने कैंपस के अलग-अलग हिस्सों में लगे स्टॉलों और क्लबों के जरिए यूनिवर्सिटी की झलक देखी। एकेडमिक विभागों ने अपने वर्क का प्रदर्शन किया, जबकि डांस, म्यूजिक, थिएटर, कोडिंग, एंटरप्रिन्योर और सोशल सर्विस क्लबों ने आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। एआई डेमो, डिजाइन प्रोटोटाइप, आर्ट और इनोवेशन बूथ जैसे इंटरेक्टिव इंस्टॉलेशन भी आकर्षण का केंद्र रहे। लूडो और स्पिन-द-व्हील जैसे गेम्स ने माहौल को और भी मजेदार बना दिया। छात्रों और उनके परिवारों के लिए पूरे कैंपस में हेल्प डेस्क और स्टाफ मौजूद रहे, जो हर सवाल का जवाब दे रहे थे और गाइड कर रहे थे। वहीं शाम को छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य और नाट्य कार्यक्रमों ने नए छात्रों को एलपीयू की समावेशी और विविधतापूर्ण भावना की झलक दी। इस मौके पर एलपीयू के वीसी प्रो. संधू के अलावा भी मौजूद रहे। एलपीयू की प्रो-चांसलर कर्नल डॉ. रश्मि मित्तल ने छात्रों से बातचीत में उन्हें खुले दिमाग से सोचने और एकेडमिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अंतः विषय शिक्षा को अपनाने और रिसर्च, इनोवेशन, एंटरप्रिन्योरशिप और खेलों में अवसरों का लाभ उठाने की बात कही। डॉ. मित्तल ने यूनिवर्सिटी के मूल्य-आधारित वातावरण की भी चर्चा की।
विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के अकादमिक सिस्टम, स्पोर्ट्स और करियर से संबंंधित जानकारी दी
1