मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के प्रवेश द्वार के नए गुंबद का लोकार्पण किया. सीएम ने विधान भवन के नये सभा मंडप, सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपानगृह का उद्धाटन किया. इसके बाद मानूसन सत्र से पहले की सर्वदलीय बैठक में भी हिस्सा लिया. बैठक में सभी दल के विधायक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन के प्रवेश द्वार पर नए गुंबद, सभा मंडप का लोकार्पण किया. इसके अलावा नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपान गृह भी का उद्धाटन किया. साथ ही उन्होंने मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया.
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विधानसभा अध्यक्ष ने सतीश महाना ने रविवार को मानूसन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता उपस्थित थे. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, मंत्री संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” आदि मौजूद रहे.
लखनऊ विधान भवन के गुम्बद का इतिहास
जानकारी के अनुसार विधान भवन के गुम्बद का इतिहास 1922 में इसके निर्माण से जुड़ा है. इस भवन को मूल रूप से काउंसिल हाउस कहा जाता था. यहां गुंबददार कक्ष जो अष्टकोणीय हैं पूरे भवन को आकर्षण प्रदान करते हैं. इसकी गोलाकार छत पर आकर्षक नक्काशी है जिस पर नाचते हुए मोर की आकृतियां बनी हुई हैं. इसके निर्माण पर गौर करें तो विधान भवन का निर्माण 1922 में शुरू हुआ था और 1928 में पूरा हुआ.इसे मिर्जापुर से लाए गए हल्के भूरे बलुआ पत्थर से बनाया गया था.
प्रवेश द्वार के दोनों ओर संगमरमर की गोलाकार सीढ़ियाँ हैं, जिनकी दीवारों को चित्रों से सजाया गया है. समय बीतने के साथ गुम्बद को नया रूप दिया गया है इसमें बनावट के साथ विशेष रंगों का प्रयोग किया गया है जो आकर्षण को और भी बढ़ा रहा है. सीएम योगी ने आज इसके उद्घाटन किया और उत्साहित दिखाई दिए.
विधानभवन में सीएम योगी ने प्रवेश द्वार पर किया नए गुंबद का उद्घाटन, कल से शुरू होगा मानसून सत्र
2