Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. क्योंकि वे सीधे तौर पर यह नहीं कह रहे हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे लगभग साफ है कि उनकी भी इच्छा कहीं न कहीं है. विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर एक बार फिर चिराग पासवान ने बहुत कुछ साफ कर दिया है.
चिराग पासवान ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “देखिए मैं पहले ही कह चुका हूं कि पार्टी की जो राय होगी उसका मैं जरूर पालन करूंगा. फिलहाल इस पर और चर्चा होनी बाकी है.” पत्रकारों ने सवाल किया कि आपकी पार्टी ने यह भी फैसला किया है कि आप जेनरल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस पर चिराग पासवान ने कहा, “यह प्रस्ताव पार्टी की तरफ से आया है.” इतना कहने के बाद चिराग पासवान चले गए.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस बयान से यह तो लगभग साफ है कि पार्टी जो कहेगी वो करेंगे. दूसरी ओर पार्टी पहले ही कई बार कह चुकी है कि चिराग पासवान को बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. पटना में तो चिराग पासवान को लेकर पोस्टर भी लगा है और उसमें यहां तक दावा किया गया है कि चिराग मान गए हैं. लिखा गया है, “धन्यवाद… चिराग बिहार की आवाज सुनने के लिए और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए.”
चिराग पासवान को बताया बिहार की उम्मीद
बीते रविवार (01 जून, 2025) को एलजेपीआर के सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने एक्स पर एक-एक कर कई पोस्ट किए. उन्होंने इसके जरिए कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना है कि इस बार वे (चिराग) किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें ताकि यह संदेश जाए कि वे अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. चिराग पासवान आज पूरे बिहार की उम्मीद हैं.”
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चुनावी मोड में LJPR! पटना में लगा पोस्टर- ‘बिहार की उम्मीद का नाम है चिराग'