4
भास्कर न्यूज | अमृतसर विधानसभा हलका दक्षिण में बहुजन समाज पार्टी के पिछड़ा वर्ग की बैठक आयोजित की गई। पिछड़ा वर्ग भाईचारे के अध्यक्ष रणबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बसपा प्रदेश सचिव पंजाब जोन इंचार्ज व जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य तारा चंद भगत और जोन इंचार्ज सुरजीत सिंह भैल शामिल हुए। इस अवसर पर हरजीत सिंह मेहता को एनआरआई विंग का अध्यक्ष बनाया गया, इसके अलावा गुरचरण सिंह को वार्ड नंबर 43 का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं कुलवंत सिंह को पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर हलका अध्यक्ष देश राज, जिला सचिव बूटा सिंह और हरजीत सिंह जीता आदि मौजूद थे।