हिसार के हांसी में विधायक के जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए शुक्रवार को गढ़ी गांव स्थित दातना पीर फौजी एकेडमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अग्रोहा मेडिकल कैंप की विशेष टीम रक्त संग्रह के लिए शिविर में पहुंची। आयोजकों ने 100 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा था। युवाओं के उत्साह को देखते हुए यह लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। भाजपा नेता समेत ग्रामीण मौजूद उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर मानवता के इस पुनीत कार्य से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो किसी की जान बचा सकता है। शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर समाज को प्रेरित करने और युवाओं को मानव सेवा की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से ‘रक्तदान जीवनदान’ के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाया गया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से आई टीम के इंचार्ज ने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है।
विधायक के जन्मदिन पर हांसी में रक्तदान शिविर:100 यूनिट रक्त इकट्ठा किया, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
2