पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई नशामुक्ति यात्रा अब गांवों के बाद शहर के वार्डों में पहुंच रही है। फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना वार्ड नंबर 19 और 22 में पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत लोगों को जागरूक भी किया। विधायक सवना ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो वे निःसंकोच होकर उनसे साझा करें, ताकि हर समस्या का हल निकाला जा सके। सवना ने कहा कि जिस तरह सरकार लोगों के साथ खड़ी है, उसी तरह लोगों को भी सरकार का साथ देकर नशे के खिलाफ चल रही इस नशा मुक्ति यात्रा मुहिम में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है, बस जरूरत है लोगों के सहयोग की। वार्ड 22 में खुशबू सवना ने कहा कि नशे का खात्मा करने के लिए पुलिस विभाग और प्रशासन के साथ सूचना साझा की जानी चाहिए, ताकि प्रदेश की युवापीढ़ी को बचाया जा सके। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और किसी का नाम उजागर नहीं किया जाएगा।
विधायक ने वार्ड 19 और 22 में जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
6
previous post