विमान हादसे पर रामदास अठावले बोले, ‘आज ही मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आया, डर लग रहा था लेकिन…’

by Carbonmedia
()

Ramdas Athawale On Plane Crash: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. आईएएनएस से बात करते हुए रामदास आठवले ने कहा, “अहमदाबाद में बेहद भयानक विमान हादसा हुआ. यह घटना मन को कष्ट देने वाली है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे, जिनका निधन हो गया. मैं इस घटना पर ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा. बस इतना चाहता हूं कि इसकी जांच हो और जो भी दोषी हों उन पर कार्रवाई हो. दुबारा ऐसी घटना न घटे इसके लिए एयर इंडिया को नियमावली बनानी चाहिए और इसे पालन करवाया जाना चाहिए.”
‘डरने की आवश्यकता नहीं है, हजारों फ्लाइट रोज उड़ती हैं’रामदास आठवले ने कहा कि हादसे के बाद जनता के मन में भय है. मैं खुद एयर इंडिया की फ्लाइट से आज ही मुंबई से दिल्ली आया हूं. मुझे भी डर लग रहा था लेकिन, डरने की आवश्यकता नहीं है. हजारों फ्लाइट रोज उड़ती हैं. घटना हो गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बस इसकी जांच होनी चाहिए.
‘एयर इंडिया को अपनी विमानों की सुविधा को बढ़ाना चाहिए’उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले एयर इंडिया की सुविधाओं को लेकर प्रश्न किया था. कंपनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. भविष्य में किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए एयर इंडिया को अपनी विमानों की सुविधा को बढ़ाना चाहिए और तकनीकी रूप से मजबूत करना चाहिए.
‘सरकार ने हादसे की जांच के लिए समिति बनाई है ‘मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है इस पर रामदास आठवले ने कहा कि इस पर निर्णय प्रधानमंत्री लेंगे. फिलहाल, सरकार ने हादसे की जांच के लिए समिति बनाई है और वह अपना काम कर रही है.
‘घटनास्थल का दौरा करूंगा और पीड़ितों से मिलूंगा’रामदास आठवले ने कहा कि मैं शुक्रवार (13 जून) को घटनास्थल पर जाने वाला था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां गए हुए हैं. इसलिए मैं 15 जून को वहां जाऊंगा. घटनास्थल का दौरा करूंगा और पीड़ितों से मिलूंगा. इसके अलावा मैं विजय रूपाणी के परिजनों से भी मिलूंगा.
ये भी पढ़ें: सीएम फडणवीस का बड़ा कदम, नागपुर में स्थापित होगा हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment