2
अमृतसर | मंच रंग मंच की ओर से विरसा विहार के सहयोग से 27 जुलाई को पंजाबी नाटक एतराज खेला जाएगा। यह नाटक स्वर्गवास हुए रंग कर्मी सुरेश पंडित को समर्पित होगा। 27 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे विरसा विहार में खेले जाने वाले नाटक को प्रसिद्ध नाटककार सैमुअल बैकेट का लिखा और प्रीतम पाल रूपाणा की ओर से अनुवादित किया है। इस नाटक को शिरोमणि नाटककार केवल की ओर से डिजाइन और निर्देशक किया गया।