रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद यह अटकले तेज हो गई कि क्या वो दोनों स्टार खिलाड़ी 2027 में विश्वकप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसपर बयान दिया है और तस्वीर साफ कर दी है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वाले विश्वकप के लिए उपलब्ध हैं.
रोहित-विराट के भविष्य पर बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने 7 मई, 2025 को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, इसमें उन्होंने बताया था कि वह वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे. विराट कोहली ने भी हाल ही में कहा कि वह चाहते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप तक खेले. टी20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके इन दोनों दिग्गजों के वनडे करियर पर भी खूब चर्चा हो रही है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रोहित और विराट, दोनों वनडे खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, “हम सबको भी रोहित और विराट की कमी होती है. लेकिन रिटायरमेंट का फैसला उनका खुद का था.
विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या नहीं खेलेंगे 2027 का विश्वकप, BCCI ने फैन्स को दे दी बड़ी जानकारी
1