एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर महीने में होने वाला है. अभी तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार एशिया कप का आयोजन 5 सितंबर-21 सितंबर तक होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत 8 टीम हिस्सा लेंगी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK Asia Cup) अभी कुछ स्पष्ट अपडेट नहीं आया है, लेकिन यह सवाल जरूर पूछा जाने लगा है कि क्या एशिया कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे?
रोहित-विराट एशिया कप में खेलेंगे या नहीं?
एशिया कप का आयोजन आखिरी बार साल 2023 में हुआ था. उस समय टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस बार मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. इसलिए विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी एशिया कप 2025 में नहीं खेलेंगे, क्योंकि दोनों टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. विराट और रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.
विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय जर्सी में खेलते दिखे थे. 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. उसके कुछ दिन बाद ही, IPL 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था.
भारत ने कितनी बार जीता है एशिया कप?
एशिया कप का आयोजन पहली बार साल 1984 में हुआ था, उसके बाद कुल 16 बार एशिया कप का आयोजन करवाया जा चुका है. इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भारत ही है, जिसने अब तक कुल 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. यहां तक कि गत चैंपियन भी भारत ही है, जिसने 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इसके अलावा श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने दो बार यह टूर्नामेंट जीता है.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया 358 पर ऑलआउट, ऋषभ पंत ने लंगड़ाते हुए ठोका अर्धशतक; बेन स्टोक्स ने झटके 5 विकेट
विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया कप में खेलेंगे या नहीं? शेड्यूल पर ताजा अपडेट से सब हो गया साफ
3