विराट कोहली की बहन का मोहम्मद सिराज के लिए स्पेशल नोट, जो लिखा वो आपको जरूर जानना चाहिए

by Carbonmedia
()

Virat Kohli Sister Bhawna Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने बहुत नाजुक मोड़ पर जीत हासिल की. वहीं भारत की केनिंग्टन ओवल टेस्ट में जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज की परफॉर्मेंस पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने तारीफ की. सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह और विराट कोहली तक सभी ने सिराज की तारीफों के पुल बांधे. वहीं विराट कोहली की बहन भावना ढिंगरा ने भी मोहम्मद सिराज के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है.
भावना कोहली ने की सिराज की तारीफ
विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये खेल कभी भी हैरान करने में पीछे नहीं रहता और यहां कई ऐसे हीरो हैं जो हमें इंस्पायर करते हैं. साथ ही उम्मीद और पॉजिटिविटी में विश्वास दिलाते हैं’. इसके साथ ही भावना कोहली ने अपनी स्टोरी में मोहम्मद सिराज को टैग भी किया और लिखा कि ‘आप महान हैं’.
विराट कोहली ने भी की थी तारीफ
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे अभी भी खेल से काफी जुड़े हैं और भारत की हार-जीत पर लिखते भी हैं. विराट ने 4 अगस्त को पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के बाद अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प ने हमें ये जीत दिलाई है’. विराट ने आगे लिखा कि ‘सिराज के लिए खासतौर पर कहना चाहूंगा कि उसने टीम के लिए सबकुछ किया है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं’.

Great win by team india. Resilience and determination from Siraj and Prasidh has given us this phenomenal victory. Special mention to Siraj who will put everything on the line for the team. Extremely happy for him ❤️@mdsirajofficial @prasidh43
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025

यह भी पढ़ें
हैरी ब्रूक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने में गौतम गंभीर का हाथ? खूब ट्रोल हो रहे भारतीय कोच; जानें पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment