लंदन में इन दिनों खेल और ग्लैमर की दुनिया का जबरदस्त मेल चल रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन जब इसी विंबलडन में बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर भी स्पॉट की गईं, तो इंटरनेट पर बवाल मच गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अवनीत कौर वो ही एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक इंस्टाग्राम फोटो को विराट कोहली ने IPL 2025 के दौरान ‘लाइक’ कर दिया था. दिलचस्प बात ये रही कि वो फोटो अवनीत के ऑफिशियल एकांउट से पोस्ट न होकर किसी फैनपेज से पोस्ट की गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया था और विराट को इस पर सफाई तक देनी पड़ी थी. विराट ने तब एक लंबा पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्होंने कोई फोटो नहीं लाइक की थी बल्कि यह एक इंस्टाग्राम के गिल्च के चलते हुआ था.
अब फिर एक साथ लंदन में?
अब जब विराट और अनुष्का विंबलडन में नजर आए, ठीक उसी दिन अवनीत कौर ने भी विंबलडन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स और मीम्स सामने आने लगे.
विराट को ट्रोल, अवनीत को हुआ फायदा
इस पूरे मामले का सीधा फायदा अवनीत कौर को हुआ. डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत, अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. विराट के फोटो लाइक मामले के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने एंडोर्समेंट रेट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट फीस भी बढ़ा दी है.
विराट कोहली के पीछे विंबलडन का मैच देखने पहुंची अवनीत कौर, सोशल मीडिया पर फिर मचा बवाल, जानिए क्या है मामला
2