विराट कोहली के भतीजे को ऑक्शन में मिली इतनी रकम, किस टीम ने लगाई सबसे बड़ी बोली?

by Carbonmedia
()

Virat Kohli Nephew Aaryaveer Kohli Auction Price: विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर कोहली क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए तैयार है. आर्यवीर ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के लिए ड्राफ्ट किया था. वहीं अब इस युवा खिलाड़ी को DPL के ऑक्शन में खरीद लिया गया है. आर्यवीर कोहली के लिए सबसे बड़ी बोली 12 लाख रुपये की लगी. विराट कोहली के भतीजे को कैटेगरी C के तहत आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
आर्यवीर कोहली की उम्र
विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर कोहली अभी सिर्फ 15 साल का है. आर्यवीर के पिता विकास कोहली, विराट के बड़े भाई हैं. आर्यवीर लेग-स्पिनर ऑलराउंडर प्लेयर हैं और ये उन्हीं राजकुमार शर्मा से क्रिकेट सीख रहे हैं, जिनसे विराट कोहली ने बचपन में क्रिकेट सीखा था. अब आर्यवीर DPL 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
DPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी
सिमरजीत सिंह, नितीश राणा, दिग्वेश राठी और नवदीप सैनी इस बार DPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

सिमरजीत सिंह को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
नितीश राणा, वेस्ट दिल्ली लॉइंस के लिए खेलने नजर आएंगे. इस टीम ने इन्हें 34 लाख रुपये में अपनी टीम में लिया है.
दिग्वेश राठी DPL 2025 में पुरानी दिल्ली के लिए खेलेंगे. इस फ्रेंचाइजी ने इन्हें 28 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. दिग्वेश ने अपनी गेंदबाजी का जलवा IPL 2025 में भी दिखाया था.
नवदीप सैनी को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा है. भारत के इस खिलाड़ी को कैटेगरी A के तहत शामिल किया गया है.

विराट कोहली खेलेंगे ODI
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं 12 मई 2025 को विराट ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया. अब विराट भारतीय टीम के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें
धोनी-विराट और कपिल देव, सबसे आगे निकल जाएंगे शुभमन गिल; दूसरे टेस्ट में सिर्फ यह करने की जरूरत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment