भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारत की हार की आशंका के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विराट कोहली की कमी को गहराई से महसूस किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए विराट से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अपील की है. शशि थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा “मैं इस सीरीज के कई मौकों पर विराट कोहली को मिस कर रहा था, लेकिन इस टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा. उनकी हिम्मत और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति और बल्लेबाज़ी कौशल शायद नतीजे को बदल सकते थे. क्या अब भी उन्हें रिटायरमेंट से बुलाया जा सकता है? विराट, देश को तुम्हारी जरूरत है!”
विराट कोहली ने मई में लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा: “इस फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत रहा है. लंबी मेहनत, अनगिनत घंटे, और वे छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो जीवन भर साथ रहते हैं.” कोेहली ने आगे लिखा, अब जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया. मैं एक आभारी दिल के साथ जा रहा हूं. अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने #269 लिखा, जो उनके टेस्ट कैप नंबर को दर्शाता है. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 269वें खिलाड़ी थे.
इंग्लैंड जीत की ओर, भारत को चूकी बड़ी मौकाओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और मुकाबला जीतने की स्थिति में दिख रहा है, जबकि उनके एक प्रमुख ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के कारण नहीं खेल रहे. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य हासिल किया था और अंतिम टेस्ट में भी एक शानदार रन-चेज की ओर बढ़ रहा है. भारत ने एक अहम मौका गंवा दिया जब मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच पकड़ा, लेकिन बाउंड्री कुशन पर पैर रख देने के कारण वह कैच विकेट के बजाय 6 रन में बदल गया.
देश भर से हो रही है विराट की वापसी की मांगविराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद से ही देशभर के क्रिकेट प्रेमी और जानकार उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं. शशि थरूर की यह अपील उन सभी की भावनाओं को आवाज़ देती है जो विराट को फिर से सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं.
‘विराट, देश को तुम्हारी जरूरत है’, शशि थरूर ने कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उठाई मांग
1