कुछ समय पहले ही क्रिकेटर विराट कोहली और तमन्ना भाटिया की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद से ही खबरें आने लगीं कि कपल का अफेयर है। हालांकि लंबे समय बाद अब तमन्ना भाटिया ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें महज अफवाह कहा है। हाल ही में लल्लनटॉप के इंटरव्यू में तमन्ना से उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों से जुड़ीं यादों के बारे में बात की गई थी। इस दौरान उन्हें विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीर भी दिखाई गई। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे वाकई बुरा लगता है, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक ही दिन मिली थी। इस एड शूट के बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली। न ही मैंने उनसे बात की है और न ही मैं उनसे मिली हूं।’ बातचीत में तमन्ना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से नाम जुड़ने पर भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट बहुत फनी जगह है। इंटरनेट के मुताबिक मेरी अब्दुल रज्जाक से शादी हो चुकी है। बेचारे, मैंने उनसे शादी कर ली। मैं माफी चाहती हूं सर (अब्दुल रज्जाक), आपके दो-तीन बच्चे हैं, मुझे नहीं पता उनकी लाइफ कैसी है, लेकिन ये कितना शर्मिंदगी भरा है। मैं उनसे एक जूलरी स्टोर की ओपनिंग में मिली थी।’ तमन्ना ने कहा है कि जब किसी शख्स से ताल्लुक नहीं होता और लोग अफवाहें फैलाते हैं, तो ये बेहद अजीब होता है, लेकिन इस पर कुछ किया नहीं जा सकता। एक्ट्रेस ने इस पर कहा, ‘समय लगता है इसे समझने में, लेकिन हम इसके बारे में कुछ कर नहीं सकते। जिसको जो सोचना है, वो वैसे ही सोचेगा। आप सबको बैठकर कंट्रोल नहीं कर सकते।’ तमन्ना ने ये भी बताया है कि वो आए दिन अपना नाम गूगल कर ये पढ़ती हैं कि लोग उनके बारे में क्या लिख रहे हैं। उन्हें ये जानना जरूरी लगता है।
विराट से अफेयर की खबरों पर तमन्ना ने तोड़ी चुप्पी:कहा- वाकई बुरा लगता है, सिर्फ एक बार मिली थी, पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भी की बात
1