भास्कर न्यूज | जालंधर बस्ती शेख की घास मंडी के पा स बुधवार दोपहर पुलिस नाके के पास पैसे के विवाद के दौरान झगड़ा कर रहे एक शख्स ने महिला सब इंस्पेक्टर को धक्के मारते हुए कॉलर पकड़ ली। इसके बाद पुलिस उसे कस्टडी में लेकर थाने आ गई, लेकिन शख्स ने थाने में खूब हंगामा किया। युवक के घर वाले थाने में आए तो पता चला कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। जिसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा-थाना-5 की एक टीम महिला सब इंस्पेक्टर संग घास मंडी चौक में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नाके से 50 मीटर की दूरी पर दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस जब विवाद रोकने गई तो एक युवक ने महिला अधिकारी संग कॉलर पकड़ कर धक्के मारे। इसके बाद टीम ने उसे किसी तरह काबू किया, लेकिन मानसिक रोगी होने के कारण उसे छोड़ दिया।
विवाद के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ा, दोपहर में हंगामा
8
previous post