भास्कर न्यूज | लुधियाना बैंक कॉलोनी में रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता ने पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना 22 जून की है, जब सुनैना नामक महिला ने आत्महत्या कर ली। सुनैना की शादी राहुल कुमार से हुई थी। मृतका के पिता उपेंद्र प्रसाद, निवासी बिहार, ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के कुछ ही समय बाद से राहुल और उसके पिता राधा मोहन शर्मा सुनैना को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि राहुल अक्सर सुनैना के साथ मारपीट करता था और आत्महत्या से ठीक पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस को दिए बयान में पिता ने कहा कि उनकी बेटी पर दहेज के लिए दबाव डाला जाता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुनैना के शरीर पर चोट के कई निशान दर्ज किए गए हैं, जो उसकी प्रताड़ना की पुष्टि करते हैं। इसी बीच पड़ोसियों ने भी बताया कि सुनैना के घर से अक्सर झगड़े और चीख-पुकार की आवाजें आती थीं। थाना मॉडल टाउन के जांच अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति राहुल और ससुर राधा मोहन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विवाहिता ने फंदा लगाया, पति व ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस
2