चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में विशेष समुदाय के युवक द्वारा गांव की ही हिंदू लड़की के साथ शादी करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पहले लड़की से निकाह किया और बाद में हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की। कोर्ट द्वारा दादरी एसपी को मामले में संज्ञान लेने के आदेश दिए तो ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी मिली। मंगलवार को दिनभर मौजिज लोगों द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया वहीं देर शाम पंचायत करके लड़का-लड़की को दो दिन का समय दिया गया। अगर मामला नहीं सुलझा तो फिर से तीन गांवों की पंचायत बुलाकर फैसला लिया जाएगा। एक ही गांव के लड़का-लड़की ने की शादी
बता दें कि गांव महराणा निवासी मुस्लिम समाज के लड़के ने गांव की ही हिंदू लड़की के साथ शादी करने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। लड़का द्वारा लड़की के साथ निकाह करने की सूचना मिली तो लड़का के समुदाय के लोगों की गांव में दुकान को बंद करवा दिया था। लड़की के पिता द्वारा बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करवाई गई। पहले निकाह किया फिर सुरक्षा की मांग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महराणा निवासी प्रेमी जोड़े ने दादरी क्षेत्र में मौलवी बुलाकर पहले निकाह किया था। उसके बाद परिजनों से जान को खतरा बताते हुए हाई कोर्ट में पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस बल तैनात मामला गंभीर होने के कारण पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस टीम को गांव में तैनात कर दिया। जिसके बाद से लड़का व लड़की के घर के बाहर पुलिस तैनात है। मौजिज लोगों द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने के प्रयास किए गए। बावजूद इसके पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाकर सेफ हाउस भेज दिया है। मामला नहीं सुलझा तो तीन गांवों की बुलाएंगे पंचायत सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत में आपसी भाईचारा कायम करने को लेकर बातचीत की गई। लड़का व लड़की को दो दिन का समय दिया गया है ताकि गांव में शांति कायम रहे। अगर मामला नहीं सुलझा तो तीन गांवों की पंचायत बुलाकर आगामी फैसला लिया जाएगा।
विशेष समुदाय के युवक की हिंदू लड़की से शादी मामला:पहले निकाह कर फिर हाईकोर्ट का रुख किया,गांव में पुलिस बल तैनात
3