लुधियाना| एक महिला ने सहेली पर विश्वास करते हुए अपने सोने के गहने रखने के लिए दिए लेकिन सहेली ने विश्वासघात करते हुए महिला के गहनों को हड़प लिया। शिकायतकर्ता जसवीर कौर वासी बीआरएस नगर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे पीएयू यूनिवर्सिटी में बतौर क्लर्क काम करती हैं। उन्होंने अप्रैल में अपने घर की शिफ्टिंग की, इसलिए अपनी सहेली हरप्रीत कौर पर विश्वास जताते हुए पर्स में गहने डालकर आरोपी के घर अलमारी में रखवा दिए। फिर जब शिफ्टिंग का काम पूरा हुआ तो वह अपने सोने-चांदी के गहनों को लेने गई। लेकिन आरोपी ने उस समय अलमारी की चाबी खो जाने की बात कही। फिर कुछ दिनों के बाद ताला ठीक करने वाले कारीगर को बुलाया। लेकिन फिर आरोपी हरप्रीत कौर ने ये दावा किया कि अलमारी को ठीक करने आए कारीगर सोने के गहने चुरा कर ले गए और थाना सराभा नगर में शिकायत करवा दी। जांच अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त शिकायत में जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। खुलासा हुआ कि कारीगरों ने सोने के गहने नहीं चुराए। फिर जब शिकायतकर्ता ने जब खुद मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी हरप्रीत कौर ने मनजीत सिंह वासी जगराओं के साथ मिलकर उनके गहनों को खुर्दबुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
विश्वासघात: सहेली के घर रखे गहने, चोरी की बात कह खुद ही हड़पे
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
1
previous post