लुधियाना| शहर में लगी तीन दिवसीय वूलन प्रदर्शनी के अंतिम दिन मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल पहुंचे। इस मौके पर वूलन संगठन के अध्यक्ष संजू धार और प्रधान दर्शन डाबर ने उनका स्वागत किया। प्रदर्शनी में दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी तक के 3000 कारोबारियों ने हिस्सा लिया। नए डिजाइन की होजरी और ऊनी वस्त्रों को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा। लवली धीर ने बताया कि कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर ऑर्डर बुक करवाए। मेयर और विधायक ने वूलन कारोबारियों की सराहना करते हुए कहा कि लुधियाना का उद्योग नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर संगठन की ओर से मेयर और विधायक को सम्मानित भी किया गया। तीन दिन चली यह प्रदर्शनी कारोबार के लिहाज से बेहद सफल रही।
वूलन प्रदर्शनी में देश के 3 हजार कारोबारियों ने हिस्सा लिया
3