सिरसा जिले से डबवाली के रहने वाले और पंजाब के पब्लिक हेल्थ विभाग में कार्यरत फीडर मैन वेतन न मिलने पर जलघर के 125 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। करीब तीन घंटे तक वह जलघर की टंकी पर चढ़ा रहा। सूचना पर जेई रविन्द्र ने उसे समझाया और इसके बाद नीचे उतारा। पब्लिक हेल्थ का कर्मचारी फीडर मैन संदीप का आरोप है कि विभाग ने न तो उनका प्रोविजनल पीरियड तय किया है और न ही सर्विस बुक पूरी की है। उनके बाद नियुक्त कर्मचारियों को उनसे अधिक वेतन मिल रहा है। ऐसे में यह कदम उठाना पड़ा। दरअसल फीडर मैन संदीप पिछले 12 वर्षों से पंजाब के पब्लिक हेल्थ में फीडर मैन के पद पर कार्यरत है और डबवाली के पाना गांव का रहने वाला है।। यह घटना मंडी किलियांवाली में हुई। यह एरिया सिरसा के डबवाली से लगता है और इसका आधा हिस्सा पंजाब से लगता है। इस पूरे एरिया को मंडी किलियांवाली के नाम से जाना जाता है और एक लंबी गली है। यह हरियाणा-पंजाब दोनों सीमा से सटा हुआ है और बिलकुल पास-पास है। जहां पर यह मामला हुआ तो यह पंजाब सीमा में हैं। हालांकि, यह घटना रविवार शाम की है, जिसका एक वीडियो सोमवार शाम को वायरल हुआ, जिसमें कर्मचारी टंकी पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। वेतन नहीं मिला, मां बीमार रहती है, परेशान हूं संदीप का कहना है कि पिछले तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। उन्हें यह नौकरी उनके पिता के निधन के बाद मिली थी। वह अपनी बीमार मां और बच्चों का एकमात्र सहारा हैं। इस वजह से काफी दिक्कत होती है। जब उन्होंने जेई रविंद्र से वेतन के बारे में पूछा, तो उन्हें पंजाब के मलोट में भेज दिया गया। मलोट से उन्हें फिर मंडी किलियांवाली वापस भेज दिया गया। जेई ने दिया लिखित आश्वासन जानकारी के अनसुार, करीब तीन घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद जेई ने मौके पर पहुंचकर संदीप के परिजनों को लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ही संदीप टंकी से नीचे उतरे। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
वेतन के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा फीडर मैन:सिरसा में 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी, 3 घंटे बाद लिखित आश्वासन पर उतरा
1