अमृतसर| वेबर्ज ने अपने 25 साल पूरे होने पर रणजीत एवेन्यू ऑफिस में मुफ्त मेडिकल और जनरल हेल्थ गाइडेंस कैंप लगाया। यह कैंप एनवाईएस हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड बाइपास के सहयोग से लगाया गया। कैंप में एनवाईएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने लोगों को अच्छी सेहत के लिए जरूरी टिप्स दिए। बच्चों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी। हॉस्पिटल की टीम ने करीब 100 लोगों का मुफ्त चेकअप किया। मरीजों को फ्री दवाइयां दी गईं। हॉस्पिटल में होने वाले टेस्ट और एक्स-रे पर 20 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई। मरीजों की जांच करने वाले डॉक्टरों में डॉ. नवदीप सिंह, डॉ. मंदीप सिंह, डॉ. उपासना ओबरॉय और डॉ. अर्शू शामिल रहे। इस मौके पर सोशल मीडिया मार्केटिंग डायरेक्टर मयंक खिंदरी और वेबर्ज के डायरेक्टर निशांत खन्ना भी मौजूद रहे।
वेबर्ज के 25 साल पूरे, मुफ्त मेडिकल और जनरल हेल्थ गाइडेंस कैंप लगाया
3