नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का डेटा चोरी किया और उसी आधार पर धोखाधड़ी को अंजाम देने लगा. आरोपी की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी हवा सिंह पुत्र चतर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और चार विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं.एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी पहले एपीएमएल नामक प्रतिष्ठित पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में कार्यरत था. नौकरी के दौरान ही उसे कंपनी की कार्यप्रणाली, ग्राहक सूची और तकनीकी प्रणाली की पूरी जानकारी हो गई थी. बाद में उसने कंपनी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन कंपनी का डाटा अपने पास सुरक्षित रख लिया.
वेबसीरिज देखकर आया आईडिया
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी ने एक वेबसीरीज देखकर डाटा चोरी और धोखाधड़ी का तरीका सीखा. इसके बाद उसने कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन की लॉगिन आईडी और पासवर्ड को क्रैक कर लिया और ग्राहक से संबंधित डाटा निकाल लिया. फिर वह खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ग्राहकों को कॉल करता था और घरेलू सामान भेजने के नाम पर पैसे वसूल करता था. धोखाधड़ी से न केवल ग्राहकों को बल्कि कंपनी की साख और आर्थिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचा.
बनवाया फर्जी विजिटिंग कार्ड
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी विजिटिंग कार्ड बनवा कर खुद को एक अन्य पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी का प्रतिनिधि बताना शुरू कर दिया था. आरोपी पेशेवर तरीके से बात करता था, जिससे ग्राहक भ्रमित होकर उसे असली कंपनी का एजेंट समझ लेते थे.
आरोपी के बाकी साथियों की तलाश तेज
नोएडा साइबर पुलिस की यह कार्रवाई साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह घटना न केवल यह दर्शाती है कि किस प्रकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपराध की योजना बनाई जा सकती है, बल्कि यह भी कि जागरूकता और सतर्कता ही ऐसे अपराधों से बचने का एकमात्र उपाय है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं.
वेब सीरीज देखकर बना साइबर ठग: नोएडा में ट्रांसपोर्ट कंपनी का डेटा चुराकर कर रहा था धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
1