वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा मौका, ऑस्ट्रेलिया में अब होगी रनों की बारिश, देख लीजिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

by Carbonmedia
()

बीसीसीआई ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया है. यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका होगा. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों को टीम में चुना और 5 स्टैंडबाई प्लेयर्स के नाम का भी ऐलान किया.
सितंबर में होने वाले इस दौरे में भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ 3 वनडे और 2 मल्टी डे मैच खेलेगी. मल्टी डे मैच 4 दिनों का होगा. पहला मैच 21 सितंबर को होगा. इस दौरे पर आखिरी मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और कई रिकार्ड्स बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), राहुल कुमार, डी दीपेश, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, अनमोलजीत सिंह, अमन चौहान, खिलान पटेल, उधव मोहन.

🚨 NEWS 🚨India U19 squad for tour of Australia announced.The India U19 side will play three one-day games and two multi-day matches against Australia’s U19 side.Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/osIWOaFA12
— BCCI (@BCCI) July 30, 2025

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 शेड्यूल

पहला वनडे- रविवार, 21 सितंबर
दूसरा वनडे- बुधवार, 24 सितंबर
तीसरा वनडे- शुक्रवार, 26 सितंबर
पहला मल्टी डे मैच- 30 सितंबर से 3 अक्टूबर
दूसरा मल्टी डे मैच- 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment