वैभव सूर्यवंशी फेल, फिर 18 साल के इस भारतीय ने ठोका सबसे तेज शतक; बना डाला ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

by Carbonmedia
()

Ayush Mhatre World Record: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है. इस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ हुए. लेकिन भारत के कप्तान और 18 साल के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने चेम्सफोर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही आयुष ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया. वहीं भारत के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट में फेल हो गए.
आयुष म्हात्रे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आयुष म्हात्रे भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा तो हैं ही, वहीं ये 18 साल का युवा बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेल चुका है. आयुष म्हात्रे दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन 355 के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरे थे. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
भारतीय कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. आयुष ने अभिज्ञान कुंदु के साथ मिलकर 77 गेंदों में 117 रनों की पार्टनरशिप की. भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने 64 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ ये खिलाड़ी यूथ टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाला प्लेयर बन गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्ज बैल के नाम था. इस खिलाड़ी ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 88 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. आयुष म्हात्रे के नाम अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट की तीसरी फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी है.
आयुष म्हात्रे ने बनाए 340 रन
आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 80 गेंदों में 126 रनों की दमदार पारी खेली. आयुष टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. इस 18 साल के खिलाड़ी ने पहले मैच में भी शतक जड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मैचों में ही आयुष म्हात्रे ने 340 रन बना दिए.
यह भी पढ़ें
Watch: लंदन की सड़कों में इस लड़की के साथ घूमते हुए दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हो रहा है वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment