एनआरआई महिला कई वर्षों से वैरिकोज वेन्स की समस्या से परेशान थीं। जिसमें टांगों में सूजन, उभरी हुई नसें और न भरने वाले ज़ख्म शामिल थे। विदेश में कई डॉक्टरों से इलाज करवाने के बाद भी आराम नहीं मिला तो फिर एनएचएस अस्पताल में सीनियर लेप्रोस्कोपिक और लेज़र सर्जन डॉ. नरेंद्र पॉल से संपर्क किया। जिनके पास 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। डॉक्टर ने अत्याधुनिक लेजर तकनीक से सफल सर्जरी की। न तो खून बहा, न ही टांके लगे और मरीज अगले दिन ही बिना दर्द के अपने रोजमर्रा के काम करने लगीं। यह विशेष मामला दिखाता है कि एनएचएस अस्पताल का सामान्य और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग वैरिकोज वेन्स (विकृत नसों) और बवासीर के लेज़र इलाज के लिए एक भरोसेमंद केंद्र बनता जा रहा है। एनएचएस अस्पताल में पंजाब ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी लोग इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉ. नरेंद्र पॉल ने बताया, “मेरा लक्ष्य केवल नसों का इलाज नहीं था, बल्कि सूजन कम करना, जख्म ठीक करना और मरीज को जल्दी से सामान्य जीवन में लौटाना भी था।”
वैरिकोज नसों की बिना दर्द लेजर सर्जरी
1
previous post