Pahlaj Nihalani On Ekta Kapoor: भारतीय टेलीविजन को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी के’ समेत कई हिट शो देने वाली एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस वक्त एकता फिल्ममेकर पहलाज निहलानी की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में पहलाज निहलानी ने एकता कपूर पर भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
एकता कपूर पर भड़के पहलाज निहलानी
पहलाज निहलानी ने ‘लर्न फ्रॉम द लीजेंड’ के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एकता कपूर और उनके शोज पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि, ‘एकता कपूर, महान हैं… पुरुषों को दो बार शादी करने की इजाजत नहीं है, लेकिन वो महिलाओं की तीन-तीन बार शादी करवाती हैं. इससे हमारी भारतीय संस्कृति बर्बाद हो गई है. पहले, कामुक फिल्में शायद ही कभी बनाई जाती थीं, अब तो हर जगह बस संबंध ही बनाना है..’
बॉलीवुड एक्टर्स पर कही ये बात
इस इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड एक्टर्स की भी पोल खोली. उन्होंने कहा कि, साल 2000 के एक्टर्स फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से बचते थे. उस वक्त सिर्फ अक्षय कुमार ने ही मेरे सामने कास्टिंग को लेकर शर्त रखी थी. जब मैं साल 2002 में ‘तलाश’ बना रहा था, अक्षय इस बात पर अड़े गए थे कि इस फिल्म में उनके साथ करीना को ही कास्ट करना है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन ला रही हैं एकता
बात करें एकता कपूर की तो वो इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसकी शूटिंग स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ शुरू भी हो चुकी है. इस बार शो में पुराने चेहरों के साथ कई नए फेस भी देखने को मिलेंगे. शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आती है. इसलिए फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटिड भी हैं.
ये भी पढ़ें –
बेटे और मुस्लिम पति संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं देवोलीना भट्टाचार्जी, शेयर की दर्शन की तस्वीरें
‘वो औरतों की 3 शादी करवा रही…’, एकता कपूर पर भड़के पहलाज निहलानी
4