इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड हादसे में मारे गए और लापता हुए लोगों पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी वहां मौजूद रहे. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां लगातार SIR पर चर्चा चाहती है. सभी सतत बहुत शांति से स्पीकर से चेयरमैन, सरकार से ये बार बार पूछ रहे हैं कि हमारे वोट चोरी नहीं होने चाहिए. महाराष्ट्र में उन्हें वोट बढ़ाना था उनके लिए अलग स्टेप लिया. बिहार में वोट काटना है उसके लिए अलग स्टेप ले रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा कि हम ये चाहते हैं कि SIR पर संसद में चर्चा करने का मौका मिले. हम ये चाहते हैं कि संपूर्ण चर्चा अगर हुई तो हम उन्हें राय दे सकते हैं. जो वोटर्स अपना हक खो रहे हैं, उनकी हिफाजत कर सकते हैं. ये एक तरह से उनकी सीटिजनशिप पर शक कर रहे हैं. जैसे हो वैसे उनके वोट काटने की कोशिश कर रहे हैं. 21 जुलाई को जब हमारे धनकड साहब चेयरमैन थे, तब उन्होंने कहा था कि इस सदन में हर चीज पर चर्चा कर सकते है. अब सरकार और स्पीकर बोल रहे हैं कि चुनाव आयोग पर सदन में चर्चा नहीं कर सकते. सबको सभी चीजों पर चर्चा करने की इजाजत इस हाउस में है. हर मुद्दे पर चर्चा हुई है, इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. हम ये मांग करते हैं कि चर्चा का समय दिया जाए.
सभी विपक्षी पार्टियां SIR पर चर्चा चाहती हैं। सभी पार्टियों ने स्पीकर, चेयरमैन और सरकार से बार-बार कहा है कि वोट चोरी पर चर्चा की जाए।मौजूदा सरकार को जहां समझ आता है, वहां वे वोट बढ़ा लेती है और अब वो बिहार में वोट काट रही है।हमें SIR पर चर्चा करने का मौका मिलना चाहिए, ताकि… pic.twitter.com/4kn3bGnXq4
— Congress (@INCIndia) August 6, 2025
कांग्रेस ने कहा- अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी के वोट कटेकांग्रेस ने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी के वोट कट रहे हैं. अगर वे नहीं मानेंगे तो हम ये समझेंगे कि वे संविधान को नहीं मानते हैं. इसके अलावा सागरिका घोष ने कहा कि वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है. ये संविधान के खिलाफ है, लोकतंत्र के खिलाफ है. बांग्ला भाषी के उपर जो अत्याचार हो रहा है, ये बंगाल का अपमान है. हम सोमवार (11 अगस्त 2025) को चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे.
DMK का केंद्र पर हमलाDMK से तिरुची शिवा ने कहा कि संसद चल नहीं पा रही है. पहलगाम आतंकी हमले पर सिर्फ चर्चा हो पायी है. वोट के अधिकार को छीना जा रहा है. सरकार चर्चा के लिये समय नही दे रही है. सरकार को SIR पर चर्चा के लिए समय देना चाहिए. हम सदन का समय खराब नहीं कर रहे हैं. हम लोगों के अधिकार के लिये लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: HOPE Analog Mission: समंदर से हजारों फीट ऊपर ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों पर ISRO ने बनाया पहला होप स्टेशन, बदल देगा पूरा अंतरिक्ष मिशन, जानें कैसे