‘वो भगवान हैं’, पीएम मोदी की तारीफ में बोलीं रुचि गुर्जर, कान्स से बटोरी थी सुर्खियां

by Carbonmedia
()

Ruchi Gujjar On PM Modi: पिछले दिनों संपन्न हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में पीएम मोदी की तस्वीरों वाला लॉकेट पहनकर सुर्खियों में आई एक्ट्रेस रुचि गुर्जर का अपने शहर जयपुर पहुंच गई हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसी दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान बताया.


पीएम मोदी भगवान है – रुचि गुर्जर


रुचि ने कहा कि, पीएम मोदी के रूप में भगवान खुद धरती पर अवतरित हुए हैं. रुचि के मुताबिक पीएम मोदी देश के लिए जो कुछ कर रहे हैं, वो जिस तरह समूची दुनिया में भारत का मान बढ़ा रहे हैं, उससे कहा जा सकता है कि वो किसी भगवान से कम नहीं है. रुचि गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद ही उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीरें वाला लॉकेट पहनने और हाथ पर सिंदूर लगाकर कैटवॉक करने का फैसला किया था. इसके जरिए अपने प्रधानमंत्री और सेना का समर्थन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाना चाहती थी. इंटरनेशनल फोरम पर ये संदेश देना चाहती थी कि पीएम मोदी के हर फैसले में हर भारतवासी उनके साथ खड़ा होता है.  




ट्रोलिंग पर क्या बोलीं रुचि गुर्जर?


अभिनेत्री रुचि गुर्जर ने सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल किए जाने पर जमकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि मुझे ट्रोल करने वाले लोग कतई हिंदुस्तानी नहीं हो सकते. भारत के नाम वाली फर्जी आईडी बनाकर ऐसा काम सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं. उन्होंने अपने ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर पर कहा कि मैने ऐसा कुछ भी नहीं किया था कि मेरे खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए. रुचि ने खुद को ट्रोल किए जाने वालों को ओपन चैलेंज दिया है कि वह उनके सामने आकर मुद्दों पर बहस करें और बताएं कि क्या गलत है.


पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं रुचि


रुचि गुर्जर ने जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा जताई है. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्हें बधाई भी देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि, उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर के पीछे कमल की आकृति लगाकर उन्होंने किसी पार्टी का प्रचार नहीं किया बल्कि पूजा और शुभ कामों में इस्तेमाल किए जाने वाले राष्ट्रीय पुष्प कमल के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया है. रुचि गुर्जर का कहना है कि उन्होंने भारतीय ड्रेस पहन कर भारत के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री का संदेश समूची दुनिया को देने की कोशिश की तो उन पर निशाना साधा जा रहा है, लेकिन उर्फी जावेद जैसी मॉडल न्यूड होकर तस्वीरें खिंचाती हैं तो उन्हें कोई कुछ नहीं कहता.


ये भी पढ़ें -


‘फैमिली बहुत जरूरी है..’, अजय के बाद दीपिका के सपोर्ट में उतरे सैफ अली खान, 8 घंटे की शिफ्ट पर कही ये बात


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment