LSG vs RCB: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा. 27 करोड़ में बिके पंत इस सीजन बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ आया ये शतक पंत के आत्मविश्वास के लिए बहुत जरुरी था. ये उनके सेलिब्रेशन में भी नजर आया. हालांकि इस शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम इस मैच को 6 विकेट से हार गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मंगलवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, इस पोजीशन पर इस सीजन निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आ रहे थे. इस मैच से पहले पंत के नाम पूरे सीजन में सिर्फ 151 रन ही थे, उनका फॉर्म बहुत खराब चल रहा था. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर होने के कारण उनकी खूब आलोचना भी हो रही थी. आरसीबी के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला, उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके जड़े.
ऋषभ पंत का अनोखा सेलिब्रेशन
शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर मौजूद निकोलस पूरन को रोका फिर अपना हेलमेट और ग्लव्स उतारकर साइड में रख दिया. फिर उन्होंने ‘फ्रंट फ्लिप’ मारकर इस शतक को सेलिब्रेट किया. इसे देखकर पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा. इस सेलिब्रेशन से पता चलता है कि पंत के लिए ये पारी कितनी जरुरी थी.
Special centurion with a special celebration 🥳
Rate this on a scale of 1️⃣ to 🔟 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/d55Ez2rNcN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
हालांकि ऋषभ पंत की इस कप्तानी पारी के बावजूद उनकी टीम इस मैच को हार गई. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट (30) और विराट कोहली (54) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद मयंक अग्रवाल (41) और जितेश शर्मा (85) ने मैच फिनिश किया. जितेश ने 33 गेंदों में खेली 85 रनों की नाबाद पारी में 6 छक्के और 8 चौके जड़े. जितेश इस मैच में आरसीबी के कप्तान थे.
इस जीत के साथ आरसीबी ने लीग स्टेज का सफर दूसरे स्थान पर रहकर किया. अब क्वालीफ़ायर 1 में उसका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा. 29 मई को होने वाला ये मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.