अमृतसर| गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी, भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी और दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं गुरुपद शताब्दी के संबंध में नवंबर में आयोजित होने वाले समारोह के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समन्वय समिति का गठन किया गया। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा गठित समिति में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, एसजीपीसी के रघुजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबा हरनाम सिंह खालसा प्रधान दमदमी टकसाल, बाबा निहाल सिंह हरियां वेलन प्रधान तरना दल, बाबा बलबीर सिंह 96वें करोड़ी प्रधान शिरोमणि पंथ अकाली बुद्ध दल, बाबा अवतार सिंह सुरसिंह प्रधान दल बाबा बिधि चंद, बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब शामिल हैं।
शताब्दी समारोह के लिए समन्वय समिति का गठन
1