राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’, शनाया कपूर-विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और हॉलीवुड की ‘सुपरमैन’ 11 जुलाई को एक साथ रिलीज हुईं। शुक्रवार से ही इन फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एनबीटी के अनुसार, सुपरमैन ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ और दूसरे दिन 9.25 करोड़ कमाकर दो दिन में 16.25 करोड़ का कलेक्शन किया। दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है और यह पिछले हॉलीवुड रिलीज F1 और जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ को भी टक्कर दे रही है। वहीं, मालिक ने पहले दिन 3.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी और दूसरे दिन 5.25 करोड़ कमाए। दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 9 करोड़ हो गया है। सीरियस रोल में लौटे राजकुमार राव की तारीफ हो रही है। हालांकि, इस फिल्म का बजट 54 करोड़ बताया जा रहा है। इसके मुकाबले ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई। शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने दूसरे दिन केवल 43 लाख रुपए कमाए। दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 73 लाख रुपए ही रहा है। फिल्म में शनाया की एक्टिंग को कुछ तारीफ तो मिली, लेकिन केमिस्ट्री को लेकर आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर भी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। कुछ दर्शकों ने शनाया कपूर की एक्टिंग को कमजोर बताया और फिल्म की स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए। वहीं, विक्रांत मैसी भी दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाए।
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई:2 दिन में महज 73 लाख कलेक्शन, वहीं राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने कमाए 9 करोड़
4