Shanaya Kapoor: शनाया कपूर का ताल्लुक बॉलीवुड के सबसे फेमस परिवारों में से है. एक्ट्रेस का बॉलीवुड से उनकी फैमिली के जरिए एक खास कनेक्शन है.आजकल वो अपनी फिल्म आँखों की गुस्ताखियां को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जानिए कैसा रहा शनाया कपूर का शुरूआती जीवन और करियर.
शनाया कपूर की फैमिलीजैसा कि आप लोग जानते हैं शनाया कपूर का ताल्लुक बॉलीवुड के सबसे फेमस कपूर खानदान से है. उनके पिता का नाम संजय कपूर है जो कि हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. तो वहीं उनकी माता महीप कपूर ज्वेलरी डिजाइनर है. इसके साथ ही फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर और मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की भतीजी हैं शनाया कपूर. उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम जहान कपूर है.
शनाया कपूर की उम्र और एजुकेशनएक्ट्रेस का जन्म 3 नवंबर 1999 को मुंबई में हुआ था. अभी उनकी उम्र 25 साल है .एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही की है. उन्होंने इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. हालांकि उनके ग्रेजुएशन के बारे में पब्लिक डोमेन में कोई भी जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने एक्टिंग के साथ डांसिंग की ट्रेनिंग ली और बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया.
बॉलीवुड में शनाया कपूर का करियरशनाया कपूर ने ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. अब संजय और महीप कपूर की लाडली शनाया आज यानी 11 जुलाई को अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.इसके अलावा वो 2021 में में हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रांड द मिसफिट्स के साथ काम कर चुकी हैं. अगर शनाया के नेटवर्थ की बात करें तो वो 8 करोड़ रुपए ले संपत्ति की मालकिन हैं. सिनेमाघरों में डेब्यू फिल्म रिलीज होने के पहले ही शनाया कपूर हर जगह छाई हुई हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करें तो वो उन्होंने तेलुगु–मलयालयम फिल्म वृषभ भी साइन की थी जो 16 अक्टूबर को थिएटर्स में आएगी. इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-दुश्मनी भूल हिना खान-शिवांगी जोशी ने लूटाया एक दूसरे पर प्यार, कभी था 36 का आंकड़ा
शनाया कपूर कौन हैं? उम्र, एजुकेशन से फैमिली बैकग्राउंड तक सब जानें
4