Mumtaz on Shammi Kapoor Wife: गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज इन दिनों चर्चा में हैं. मुमताज लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने शम्मी कपूर और राजेश खन्ना के बारे में बातें की थी. मुमताज ने कहा था कि उनका शम्मी कपूर संग रिलेशन था. हालांकि, बात शादी तक नहीं पहुंची थी.
मुमताज की ये बातें शम्मी कपूर की पत्नी को पसंद नहीं आई थी. अब मुमताज ने इस बारे में बात की है.
‘लोग लगातार एक जैसे ही सवाल कर रहे हैं’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुमताज ने कहा, ‘हर कोई मुझसे वो ही पुरानी-पुरानी बातें पूछ रहा है. मेरी बहन को भी कुछ कॉल्स आई हैं. लोग मेरी बहन से शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुमताज को इन सब सवालों के जवाब नहीं देने चाहिए. लेकिन मैं कितनी बार कहूं कि नो कमेंट्स. लोग मुझसे सबकुछ पूछना चाहते हैं. मेरी बहन ने कहा कि मैं इंडस्ट्री के लोगों को हर्ट कर रही हूं. मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती. वो मेरी फैमिली हैं.’
आगे मुमताज ने कहा कि वो जब लगातार शम्मी कपूर के बारे में बात कर रही हैं तो शम्मी कपूर की पत्नी को बुरा लगा. मुमताज ने कहा, ‘जिन लोगों के बारे में मैंने बात की. अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और जब मैं सच बोलती हूं तो उन्हें ये पसंद नहीं है. मुझे कोई पछतावा नहीं है. लेकिन ये बोरिंग हो गया है. हर कोई राजेश खन्ना और शम्मी कपूर के बारे में जानना चाहता है. ये एक जैसा हो गया है. शम्मी कपूर की पत्नी को बुरा लगा कि मैं उनके पति के बारे में क्यों बात कर रही हूं. तो मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हूं.’
बता दें कि शम्मी कपूर ने 1955 में गीता बाली के साथ शादी की थी. गीता बाली का 1965 में निधन हो गया था. इसके बाद शम्मी ने नीला देवी के साथ 1969 में शादी की.
ये भी पढ़ें- Bharti Singh Son: भारती सिंह से जुबान लड़ा रहा 3 साल का बेटा, बोला- आपकी शादी कैसे हो गई फिर?
‘शम्मी कपूर की पत्नी को बुरा लगा, मैंने उनके पति के बारे में बात की’, मुमताज बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं
1