BJP Training Camp In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार (7 जुलाई) से शुरू हो गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का ध्वज फहराकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ के शिमला कहीं जाने वाले मैनपाट में हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसद अगले तीन दिन तक केंद्र की जनित ऐसी योजनाओं और सत्ता और संगठन के बीच समन्वय का पाठ पढ़ेंगे.
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा ने कई विषयों पर चर्चा की पार्टी की आगे की रणनीति केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं, तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. किरण देव सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों में कई सत्रों में अनेक विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता अलग-अलग विषय पर प्रशिक्षण देंगे.
प्रशिक्षण शिविर में मोबाइल बैन
भारी बारिश के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विलंब से कार्यक्रम में शामिल हुए और करीब 2 घंटे तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद वे वापस दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में मोबाइल पूरी तरह से बैन कर दिए गए थे. किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को अपने साथ मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. सभी के मोबाइल पंडाल के बाहर ही रखवा लिये गए थे.
पुट्टू कोचई की सब्जी, बाड़ी भाजी और भी कई छत्तीसगढ़ी व्यंजन मैन्यू में शामिल
तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और स्थानीय व्यंजनों को मैन्यू में विशेष तौर पर शामिल किया गया है. अतिथियों के भोजन में पुट्टू और कोचई के पत्तों की सब्जी, बाड़ी भाजी और लकरा की चटनी को शामिल किया गया है. इसके साथ कि सरगुजा के मिलेट्स के व्यंजन भी विशेष तौर पर परोसे जाएंगे.
मैनपाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तीन जिलों की पुलिस के 700 जवान चप्पे चप्पे पर तैनात
बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिवा आईआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं . मैनपाट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिसमें एसपी , एसएसपी और डीएसपी समेत करीब 700 जवान चप्पे चप्पे पर तैनात है. प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मजिस्ट्रियल अधिकारी मैनपाट में तैनात किया गया है. इस दौरान मैनपाट में शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: भारत में बना पहला माउंटेड गन सिस्टम बनेगा दुश्मनों का काल, ताकत ऐसी कि विदेशों से आ रहे आर्डर