शर्मिष्ठ पनोली की गिरफ्तारी पर अबू आजमी का बड़ा बयान, कहा- ‘अगर कोई भी…’

by Carbonmedia
()

Maharashtra News: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और विधायक अबू आजमी ने कोलकाता में गिरफ्तार की गई शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर कोलकाता पुलिस को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई भी व्यक्ति किसी धर्म, धर्मगुरु, पवित्र ग्रंथ या समुदाय का अपमान करता है, तो उसके खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून लागू किया जाना चाहिए.


अबू आजमी ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने नफरत फैलाने वालों को खुली छूट दे रखी है. उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल किए जाने पर विरोध करने का भी मसला उठाया.


उन्होंने ये भी कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ एक ऐसा कानून बनना चाहिए जिसमें कम से कम 10 साल तक सजा का प्रावधान हो और उसकी जमानत न होने पाए. ये कानून देश में बनना चाहिए. 



▶️शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर कोलकाता पुलिस को मुबारकबाद।
आज अगर कोई भी व्यक्ति किसी धर्म, धर्मगुरु, पवित्र ग्रंथ या समुदाय का अपमान करता है, तो उसके खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून लागू किया जाना चाहिए — समाजवादी पार्टी की हमेशा से यही मांग रही है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने… pic.twitter.com/3l0EiaGPRr


— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) May 31, 2025




अबू आजमी का फडणवीस सरकार पर हमला


एक सवाल के जवाब में सपा नेता अबू आजमी ने कहा, ”शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर कोलकाता पुलिस को मुबारकबाद. आज अगर कोई भी व्यक्ति किसी धर्म, धर्मगुरु, पवित्र ग्रंथ या समुदाय का अपमान करता है, तो उसके खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून लागू किया जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी की हमेशा से यही मांग रही है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने नफ़रत फैलाने वालों को खुली छूट दे रखी है. 


लाउडस्पीकर के उपयोग पर क्या बोले अबू आजमी?


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”सत्ताधारी दल के कई मंत्रियों पर हेट स्पीच और समाज में जहर घोलने के 34 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन आज तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई. लाउडस्पीकर का उपयोग मस्जिद, मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा और त्योहारों में समान रूप से होता है. क्या अदालत के निर्देश सिर्फ़ मुसलमानों पर लागू होते हैं? अगर कानून सबके लिए बराबर है, तो आपत्ति केवल मस्जिद के लाउडस्पीकर पर क्यों?”


ट्रम्प के घुटने टेकने वाली सरकार नहीं चाहिए- अबू आजमी


अबू आजमी ने ये भी कहा, ”हम याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी जी हैं. पाकिस्तान ने हमारे देश के साथ जो किया, क्या उसका पूरी तरह जवाब नहीं दिया जाना चाहिए था? हम प्रधानमंत्री मोदी जी से कहना चाहते हैं कि देश को लाल आंख और 56 इंच के सीने वाली सरकार चाहिए — ट्रम्प के घुटने टेकने वाली नहीं.”


’मुसलमानों से धर्म पूछ कर उन्हें मारा जा रहा'


उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ”पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा, और हमारे यहां सत्ताधारी मंत्री, नेता लोगों को मुसलमानों से उनका धर्म पूछ कर व्यापार करने, बेकसूरों को मारा जा रहा है. उनमे और आतंकवादियों में फर्क ही क्या है? 


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment