शशि थरूर ने ब्राजील में पाकिस्तान का नाम लेकर क्यों कहा- ‘आई एम सॉरी, चीन में आपका…’

by Carbonmedia
()

Shashi Tharoor Slams China-Pakistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आतंकवादी संगठनों का जिक्र रोकने में पाकिस्तान का समर्थन करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चीन की कड़ी आलोचना की है. थरूर इन दिनों सर्वदलीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्राजील के दौरे पर हैं.


संयुक्त राष्ट्र में लश्कर ए तैयबा समर्थित ‘प्रतिरोधक मोर्चे’ को बचाने में बीजिंग की भूमिका की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “हम यूएन की प्रतिबंध समिति को समय समय पर इस समूह के बारे में रिपोर्ट भेजते रहे हैं. जब हमने सुरक्षा परिषद में अपने सहयोगियों से प्रेस बयान में इस संगठन का नाम जोड़ने का अनुरोध किया, तब भी चीन ने पाकिस्तान के कहने पर इसका विरोध किया.”


चीन पर साधा निशाना


उन्होंने आगे कहा, “मुझे दुख है कि पाकिस्तान ने चीन के समर्थन से आतंकी संगठन का नाम हटवा दिया, जिससे बयान में इसका कोई उल्लेख ही नहीं रह गया. आज हम और आप दोनों सुरक्षा परिषद के सदस्य नहीं हैं. यह स्थिति बदलनी चाहिए. हमें एक साथ परिषद में होना चाहिए.”


थरूर ने यह बयान ब्राजील के पूर्व विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र में ब्राजील के पूर्व राजदूत सेल्सो अमोरिम के साथ चर्चा के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि भू राजनीतिक गठबंधनों के कारण भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद से लड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


सुरक्षा परिषद में सुधार की उठाई मांग


शशि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और अधिक समावेशी वैश्विक प्रतिनिधित्व की वकालत की. उन्होंने कहा, “भारत और ब्राजील जैसे बड़े और लोकतांत्रिक देश परिषद का हिस्सा नहीं हैं, यह स्थिति बदलनी चाहिए.”


फिलहाल शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ब्राजील में है और वहां से अमेरिका जाएगा. ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारतीय दूतावास के प्रभारी संदीप कुमार कुजूर ने किया.


कोलोराडो आतंकी हमले पर भी जताई चिंता


शशि थरूर ने कोलोराडो में हुए हालिया आतंकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सांसदों को इस हमले की जानकारी मिलने पर चिंता हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस बयान से सहमत हैं कि हमारे देशों में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.” फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन को इस हमले का आरोपी बताया है. यह हमला रविवार को कोलोराडो के बोल्डर में हुआ, जहां इजरायली समर्थकों को निशाना बनाया गया. इस घटना में 67 से 88 साल की उम्र के छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment