1
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है और सेनाओं को हर समय उच्चतम सतर्कता में रहना होगा. उन्होंने युद्ध के लिए शस्त्र (हथियार) और शास्त्र (ज्ञान) दोनों को ज़रूरी बताया.
शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, और सेना को 24×7, 365 दिन हर हाल में तैयार रहना चाहिए. उन्होंने बल दिया कि युद्ध केवल शस्त्र से नहीं, शास्त्र यानी ज्ञान से भी लड़ा जाता है.
उन्होंने बताया कि आज का युद्ध पारंपरिक और आधुनिक तरीकों का मिश्रण है, जिसमें किनेटिक (हथियार आधारित) और नॉन-किनेटिक (जानकारी आधारित) दोनों ही रणनीतियां शामिल हैं. यह पहली, दूसरी और तीसरी पीढ़ी के युद्ध तकनीकों का समन्वय है.